Realmi 16 प्री और प्रो+

 1). फिर एक बार Realme ने अपनी एक नई मोबाइल ने Realme 16 प्रो सीरीज को लॉन्च किया हैं। जिसमें Realme 16 प्रो, प्रो+ मॉडल शामिल है, इसमें एडवांस्ड कैमरा सिस्टम, बड़ी बैटरी और प्रीमियर डिस्प्ले पे फोकस किया गया है। 

2). डिस्प्ले :- Realme 16 प्रो में 6.7 इंच, 1.5k एमोलेड डिस्प्ले (144 Hz रिफ्रेश रेट) तथा Realme 16 प्रो+ में 6.8 इंच एमोलेड (1280×2800, 120Hz, HDR10+), IP 68/69 रेटिंग है।

3). प्रोसेसर :- इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन है।

4). रैम/स्टोरेज :- इसमें 8/12 GB रैम तथा 128/512 स्टोरेज का प्रयोग किया गया है।

5). कैमरा :- Realme 16 प्रो में 200 MP मुख्य (वाइड, 8 MP अल्ट्रावाइड), 50 MP रियर कैमरा, 4K वीडियो और Realme 16 प्रो+ में 50 MP मुख्य (IOS), 50 MP सेल्फी, 50 MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (3.5× आप्टीकल जूम), 8 MP अल्ट्रावाइड, gyro-EIS और 4K वीडियो। दोनों में AI फोटोग्राफी, LED फ्लैश, HDR और पैनोरामा मॉडल्स का प्रयोग किया गया है।

6). बैटरी/चार्जिंग :- इसमें 7000 mAh की बड़ी बैटरी तथा 80W  की वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है, जो इसे पूरे दिन चलती है । इससे वायरलेस चार्जिंग नहीं देखने को मिलेगा।

7). अतिरिक्त फीचर्स :-  एंड्रॉयर 16, UI 7.0 (मेजर अपडेट्स तक) ब्लूटूथ 5.4, WIFI 6, NFC और IR पोर्ट। स्टीरियो स्पीयर्स और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मल्टी मीडिया को बेहतर बनाती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ