ISRO और NASA का औरा


ISRO और NASA द्वारा बनाया गया निसार सैटेलाइट से संबंधित जानकारियां|

भारत और अमेरिका का बनाया गया NISAR सैटेलाइट जो पृथ्वी पे हो रहे या होने वाले भूकंप और वर्षा, सुनामी जैसे आपदाओं की जानकारी प्रदान करता है जिससे होने वाली आपदाओं की जानकारी पहले ही मिल जाती है। इस सैटेलाइट को भेजने का यह भी कारण है कि ज़मीन में, समुद्र और बर्फ में होने वाले छोटी से भी छोटी जानकारी प्रदान करने, जिससे हमें होने वाली बदलाओं की जानकारी मिल सके ।
लागत: इसको बनाने की लगत लगभग 1.5 अरब (अमेरिकन डॉलर) की लगत से बना है जो निसार दुनिया का सबसे महंगा नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) है।

इसमें दो तरह की बैंड का प्रयोग किया जाता है।
ISRO -S- बैड रडार से मौसम की जानकारी मिलती है, जिससे हमें मौसम में हो रहे या होने वाली जानकारी मिल सके ।

NASA-L- बैंड रडार दिया है जो लम्बी तरंगों का इस्तेमाल करता है, जिससे पेड़ो ,जंगलो या बर्फीले पहाड़ो, ग्लेशियरों के नीचे छिपे होने वाली बर्ताव या परिवर्तन की जानकारी मिलती है। 
निसार सैटेलाइट को 30 जुलाई 2025 को  भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित श्री हरि कोटा के सतीश भवन में स्पेस सेंटर से शाम को 5:40 बजे लॉन्च  किया गया था।

Post a Comment

0 Comments