MG Windsor EV - इसमें दो वेरिएंट (variants) देखने को मिलते है -
Base model (Windsor EV)- में 38KWh की बैटरी देखने मिलती है ये लगभग 332 Km की MIDC रेंज, रीयल - वर्ल्ड में यह लगभग 308 तक देता है। इसकी बैटरी रेंटल ₹3.9/Km होगा.
Windsor EV Pro - में 52.9 Kwh की बैटरी देखने को मिलती है कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज रेंज ~ 449 Km तथा इसकी शुरुआत कीमत 12.5 से 18.39 लाख तक (ex showroom) है।
बैटरी, रेंज और चार्जिंग -
चार्जिंग: 7.4 AC चार्जर से लगभग (0-100%) 9.5 घंटे में , DC फास्ट चार्जर से लगभग (0-100) होने में करीब 50 मिनट लगते है।
रेंज: छोटे बैटरी पैक से (38KWh) 332 Km, बड़े बैटरी पैक से (52.9KWh) 449 Km तक.
पावर, परफार्मेंस और साइज-
• इलेक्ट्रिक मोटर: इसमें 134 bhp पावर और 200 Nm टॉर्क, यह 5 सीटर SUV है, लंबाई: 4295 mm, चौड़ाई: 2126 mm, व्हीलबेस: 2700 mm, ग्राउंड क्लियरेंस: 186 mm, तथा बड़ी 18 इंच एलाय व्हील.
• फ्यूचर और सेफ्टी: 15.इंच टचस्क्रीन, डिजिटल कलस्टर, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, वायर कमांड, क्रूज कंट्रोल, एयर प्योरिफायर, पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेट्स, एडवांस इंटरनेट फीचर, सनरूफ, लेवल-2 ADAS तथा बूट में 604 लीटर स्पेस, चार ड्राइविंग मॉड - इको,इको+, नॉर्मल, स्पोर्टस.
कीमत: बसे मॉडल 14 लाख, टॉप मॉडल 18.39 लाख (ex-showroom) में शुरू.

0 Comments