Tata Harrier EV

 


TATA HARRIER EV अब एक नए अवतार के साथ।

टाटा हैरियर ev भारत में टाटा के द्वारा आने वाली बेस्ट फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV है, इसमें 75 kwh की बैटरी मिलती है ,जो 313 hp ki पावर,0-100 केवल 6 sec में पकड़ लेता है, तथा इसमें लगे डुअल मोटर AWD सिस्टम भी मिलता है।जो इस सेगमेंट सबसे तेज और शानदार SUVs भी बनती है।

फ्यूचर/डिजाइन और फ्यूचर: देखने में यह पुरानी हैरियर जैसा लगता है, पर ev वैरियंट के अनुसार इसमें 19-इंच के नए एलॉय व्हील, बंद ग्रिल, रि- डिजाइन, ऑटो-मेटिक इमरजेंसी ब्रेक,फ्रंट/रियर बम्पर तथा इंटीरियल में 14.5 इंच की QLED टचस्क्रीन, डिजिटल रियर व्यू मिरर, गियर शिफ्ट नॉब है। रियर सीट पर बेस्ट-इन -क्लास फ्लैट फर्श है, 540° कैमरा भी है जो इसे और भी खाश बनता है। 502 लीटर की बूट स्पेस मिलता है।

ड्राइविंग के अनुसार यह वाकई में आरामदायक, पावरफुल और देखने में भी शानदार लगती है। इसमें AWD,200mm कि ग्राउंड स्पेस और 600mm वाटर वेडिंग कैपिसिटी मिलती है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए उपयोगी है।

चार्जिंग: टाटा हैरियर में 7.2 की AC चार्जर मिलता है। इस चार्जर से 0- 100% होन में 10.7 घंटे लगते है। 

कीमत: इसकी शुरुआती कीमत लगभग 21.49 लाख से शुरू होता है जो टॉप मॉडल लेने पर 31.70 लाख तक हो जाती है। अलग अलग शहर में इसके कीमत अंतर देखने को मिल सकता है।


Post a Comment

0 Comments