ASML

 


Asml - Advanced Semiconductor Materials Lithography|

इस कंपनी  की स्थापना वर्ष –1984 में नीदरलैंड  हुई थी,इसका मुख्यालय वेल्डहोवेन में है इसे philips और आम Internation ने  मिलकर बनाया था। इसका पहला नाम ASML Lithography था।

ASML क्या बनती है ?

Asml दुनिया की सबसे अत्याधुनिक  मशीन बनती है , जो सेमीकंडक्टर चिप ( जैसे मोबाइल में ,कंप्यूटर में AI प्रोसेसर आदि) में लगने वाले चिप की मशीन को बनती है। 

ये मुख्य रूप से यह कंपनी  बनती है –

1- EUV Lithography Machine (Extreme Ultraviolet)

2- DUV Machine (Deep Ultraviolet)

3- Photolithography Tools

कीमत और मार्केट वैल्यू: एक EUV मशीन की कीमत लगभग $150 - 200 मिलियन तक होती है। (लगभग ₹1200 - 1600 करोड़ रूपये है।)इसमें लगभग 40 हजार से ज्यादा कारीगर (कर्मचारी) कार्य करते है । इसके ग्राहक 60 से ज्यादे देश है। इसका मार्केट वैल्यू लगभग $350+ बिलियन है। 

Post a Comment

0 Comments